उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में चल रहे पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला का सोमवार को समापन हुआ. मेले का मुख्य उद्देश्य लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देना था. समापन के मौके पर केंद्र व सूबे मंत्री सहित गण्यमान्य शामिल हुए. अतिथियों को मोमेंटो और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि स्टॉल धारकों को यथासंभव सभी प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास किया गया था. इस मेले से एक नये बाजार की शुरुआत हुई है. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि हर हाथ को काम मिले. इसके लिए देश में में बनने वाले सभी उत्पाद को बाहर के उत्पादों से प्रतिस्पर्धी बनाना होगा, जिसके लिए एक मजबूत इको-सिस्टम की आवश्यकता है. उन्होंने बेला में बैग कलेक्टर को एक अच्छा कदम बताया. पंचायती राज्य मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वह बहुत पहले से चैंबर से जुड़े रहे हैं और इसके कार्यों को देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार आत्मनिर्भर बिहार बनाने हेतु कई योजनाएं चला रही हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि परिषद ने उद्यमियों के विकास के लिए काफी प्रयास किये हैं, जिससे यहां उद्योग का विकास हो रहा है. उन्होंने एमएसएमइ के सहयोग से परिषद द्वारा किये जा रहे उद्योग मेले के आयोजन की सराहना की. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी उद्योग मेले के सफल समापन पर आयोजक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह के आयोजन जारी रखने का आग्रह किया. भाजपा नेत्री डॉ ममता रानी ने उद्योग को बढ़ावा देने हेतु लोकल उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान किया. परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल पोद्दार ने कहा कि आधुनिक उद्योग मेला के माध्यम से लोकल फॉर वोकल पहल को साकार करने का प्रयास किया गया है, जिसका उद्देश्य लघु, कुटीर और महिलाओं के उद्यमों को आत्मनिर्भर बनाना है. समापन समारोह का संयोजन मेला आयोजन समिति के संयोजक सज्जन शर्मा ने किया. इस मौके पर महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, अनूप कतरानिया, गरीबनाथ बंका सहित अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है