मुजफ्फरपुर. पूर्व पार्षद सह जदयू नेता राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू के निधन राजनीतिक दल के नेता, समाजसेवी, व्यापारी , निगम पार्षद ने निधन पर गहरी संवेदना जतायी है. उनका निधन लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल में बुधवार की सुबह हो गया. वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटा छोड़ गये. निधन पर सभी दल के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.नगर विधायक विजेंद्र चौधरी,पूर्व एमएलसी गणेश भारती,भाजपा नेता देवी लाल, भगवानलाल महतो ने कहा कि समाजसेवा के जरिए जो जगह जनता के दिल में बसाया वह एक मिसाल है.जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहा कि पप्पू जी सामाजिक सरोकार से जुड़े नेता थे.निधन पर परिहार विधान सभा प्रभारी रामेश्वर सहनी,शिशिर कुमार नीरज,निगम पार्षद संजय केजरीवाल, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर प्रसाद यादव, मोहन पाण्डेय, रमेश कुमार ओझा,मिथिलेश पासवान, देवानंद प्रसाद, राजीव केजरीवाल, धनंजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, देवेन्द्र सहनी, हर्षवर्धन ठाकुर ने शोक व्यक्त किया. बता दें गुरुवार को मोतझील शाह पेन गली से पार्थिव शरीर सिकंदपुर स्थित मुक्तिधाम में जायेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है