वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा चयनित इंग्लिश और होम साइंस विषयों के सहायक प्रोफेसरों की काउंसेलिंग बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 8 और 9 जुलाई को होगी. काउंसेलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षणिक सहित 16 प्रकार के दस्तावेज लाने को कहा गया है. हालांकि, इन दस्तावेजों की सूची में अनुभव प्रमाण पत्र का उल्लेख नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है. बता दें कि पूर्व में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर राज्य के कई विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों के मामले सामने आये थे. इसके बाद आयोग ने गहन जांच के निर्देश दिये थे. पहले से नियुक्त शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की भी जांच होनी थी, जिसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कमेटियों का गठन भी किया गया था. लेकिन, इनमें से किसी की भी जांच पूरी नहीं हो सकी. यह मामला तब और सामने आया जब विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का रिकॉर्ड मांगा, जिसमें यह खुलासा हुआ कि कुछ कॉलेजों ने एक ही समय में थोक के भाव अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए थे.इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
यूनिवर्सिटी से जारी पेपर वेरिफिकेशन लेटरमैट्रिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कैरेक्टर सर्टिफिकेटयदि कहीं कार्यरत हैं तो नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र
बर्थ सर्टिफिकेटजाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
बीसी और इबीसी के लिए नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेटडोमिसाइल सर्टिफिकेट
फोटो पहचान पत्रआयोग से इंटरव्यू के लिए जारी कॉल लेटर
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेटफ्रीडम फाइटर वार्ड सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)दो पासपोर्ट साइज फोटो
अंडरटेकिंगअनुभव प्रमाण पत्र की भी होगी जांच
इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि आयोग से अनुशंसित सहायक प्रोफेसरों के सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी, जिनके आधार पर उनका चयन हुआ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर पूर्व में सामने आए मामलों के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने विश्वविद्यालय स्तर पर नियुक्ति से पहले जांच के आदेश दिए हैं. रजिस्ट्रार ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र के लिए मानक भी तय किए गए हैं और इन्हीं मानकों के आधार पर सभी अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है