23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए कांग्रेस ने निकाली जय हिंद पदयात्रा

Congress took out Jai Hind Padyatra

साहू पोखर के पास हुई सभा, लोकसभा के प्रतिपक्ष उपनेता गौरव गोगोई ने किया संबोधित

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए मंगलवार को जिला कांग्रेस ने पानी टंकी चौक पर मंगलवार को जय हिंद यात्रा का आयोजन किया. इस मौके पर लोकसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी, जो साहू पोखर स्थित एक विवाह भवन में पहुंची. यहां जय हिंद सभा को संबोधित करते हुए गौरव गोगोई ने कहा, जब पहलगाम आतंकी हमले के मृतक की पत्नी हिमांशी नरवाल ने कहा कि हम आतंकी के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे, देश बंटने नहीं देंगे, तो भाजपा नेता कहते हैं कि वह कायर महिला आतंकी से मुकाबला नहीं की. दूसरी तरफ, कर्नल सोफिया को आरोपित किया गया, फिर भी केंद्र सरकार और राष्ट्रीय महिला आयोग चुप होकर देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम किया. पीएम खुद को विश्वगुरु कहते हैं और जब हम आतंकी देश पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे रहे थे, उस समय उसे आइएमएफ कर्ज दे रहा था. अमेरिका के कहने पर सीजफायर कर हमारे सेना के शौर्य को अपमानित करने का काम किया गया, जबकि आज भी पहलगाम के आतंकी पकड़े नहीं गये. कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने कश्मीर में आतंकवाद के नये ट्रेंड पर चिंता व्यक्त की. बिहार कांग्रेस के राजेश कुमार राम ने केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता पर सवाल उठाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने की. इस अवसर पर बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी, पूर्व सांसद अजय निषाद, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश कुमार राम, जगदीश दयाल, शशि शेखर राय, जिला प्रवक्ता समीर कुमार, जिला महिला अध्यक्ष जूही प्रीतम, पटना जिलाध्यक्ष शशिरंजन, कृपाशंकर शाही, मयंक मुन्ना, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दिकी, केदार पटेल, चौधरी राशिद हुसैन, विजय यादव, रिजवान अहमद एजाजी, राजू राम, विकास कुमार टुल्लु, दिलीप चौधरी, रूपेश सिंह, तनवीर आलम, नमण शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

कांग्रेस नेताओं का रामदयालु में हुआ स्वागत

कांग्रेस पार्टी की जय हिंद यात्रा में आने वाले वरिष्ठ नेताओं का रामदयालु में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी व मझौली खेतल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बैंड बाजा व फूलमाला से स्वागत किया गया. स्वागत करने वालो मैं किसान नेता आलोक शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू राम, संजय सिंह ,प्रभात गुप्ता, सुमन यादव, रवि गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, नन्हे वर्मा मुकेश गुप्ता, महेंद्र सहनी, नंद किशोर साह सहित अन्य मौजूद थे.

पदयात्रा में बेहोश हुए विधायक विजेंद्र चौधरी

पानी टंकी चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल को माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ी चढ़ते समय विधायक विजेंद्र चौधरी तेज धूप के कारण बेहोश हो गये. कार्यकर्ताओं ने ठंडे पानी से उनका सिर धोया और पंखे से हवा की. कुछ देर बाद विजेंद्र चौधरी होश में आये. हालांकि कुछ देर बाद वे साहू पोखर स्थित जय हिंद सभा में भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel