जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना मड़वन : प्रखंड के बंगरी स्थित पूर्व मुखिया नजमुल हक उर्फ लालबाबू अंसारी के आवास पर कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई़ अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह पार्टी नेता लालबाबू अंसारी ने की़ जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब जुमलेबाजी करने वालों को नहीं छोड़ेगी़ इसके लिए पार्टी के हर सदस्य व कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. महागठबंधन की सरकार बिहार में जैसे ही बनेगी, वैसे ही माई बहिन मान योजना से महिलाओं को 2500 रुपये दी जायेगी़ साथ ही लोगों को आर्थिक तंगी से निजात दिलायेगी़ साथ ही सभी घरों पर कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा लगाना है और लोगों को जागरूक करना है़ बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के दशरथ सहनी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व मुखिया राजकुमार राम, किसान प्रकोष्ठ के राकेश राम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो तैयब सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के लोगों को जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में कमान सौंपा गया एवं सभी मनोनीत अध्यक्षों को माला पहनाकर जिलाध्यक्ष ने स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. अलाउदीन ने किया. मौके पर जिला पार्षद मो आसिफ इकबाल, लक्ष्मी राय, बिन्देश्वर राय, मो फैयाज, मो.रुस्तम. मो सलीम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है