मंदिर में 28 से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा
पूजा, कलश यात्रा से होगी शुरुआतदीपक 10
मुजफ्फरपुर.
पुरानी धर्मशाला चौक स्थित महामाया स्थान संतोषी माता मंदिर में मां संतोषी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत 28 मई से होगी. इस दिन सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से मंदिर परिसर तक कलश यात्रा निकलेगी. जिसमें करीब पांच सौ महिलाएं व बच्चे भाग लेंगे. यह यात्रा सरैयागंज, तिलक मैदान रोड, नगर थाना होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी. प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान व पूजन कार्य की शुरुआत 29 मई को होगी. यह कार्य आचार्य श्री मधुसूदन उपाध्याय के नेतृत्व में होगा. इस दिन पंचलांग ब्राह्मण वरण व वेदी पूजन किया जायेगा. 30 मई को जलाधिवास होगा. मंदिर में 31 मई को प्राण प्रतिष्ठा, हवन व पूर्णाहूति होगी. चार दिवसीय समारोह की तैयारी के लिए महामाया स्थान संतोषी माता मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने बैठक की.अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने की. मौके पर सचिव अनिल सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है