गरीबनाथ मंदिर सत्संग भवन में 22 जून को महाकुंभ धर्म संसद उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के सत्संग भवन में 22 जून को सनातन महाकुंभ धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दरभंगा के कामेश्वर सिह संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामचंद्र झा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ विनय पांडेय, कामेश्वर सिंह संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ देव नारायण झा, इसी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उपेंद्र झा मुख्य रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन मोतिहारी के परांबा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी शक्तिशरणानंद, अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रविशंकर गिरी और पातेपुर रामजानकी मठ के महंत विश्वमोहन दास करेंगे. कार्यक्रम पं.कमलापति त्रिपाठी के संयोजन में होगा. स्वागताध्यक्ष पं.विनय पाठक और हरिशंकर पाठक ने बताया कि धम संसद में सनातन संस्कार ओर पंचागों के अनुसार व्रत-तयोहारों की तिथि पर सर्वसम्मति बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है