22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कफेन के चुलबुल ने रची थी एजेंसी के स्टाफ से लूट की साजिश, 200 रुपये भाड़ा देकर बुलाया था लुटेरा

Conspiracy to rob agency staff

: मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड में की थी लूटपाट : एक बदमाश को लोगों ने पकड़ की थी जमकर मारपीट : चार अपराधी भीड़ का फायदा उठा हो गया था फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड के तीनपोखरिया में हुए आइटीसी एजेंसी के स्टाफ विकास कुमार से लूटपाट में शामिल चार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. घटनास्थल से गिरफ्तार अपराधी देवरिया थाना के रामचंद्रपुर निवासी ब्रज किशोर महतो ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में फरार अपराधियों के बारे में जानकारी दी थी. चारों अपराधी की पहचान तुर्की थाना के दरियापुर कफेन के अविनाश चौधरी उर्फ गोलू, चुलबुल चौधरी उर्फ विकास चौधरी, कुंदन सिंह और कटरा थाना के वार्ड नंबर एक के संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह के रूप में किया गया है. चारों अपराधी गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. पुलिस उनके परिजन व रिश्तेदारों पर दबिश बनाए हुए हैं. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि आइटीसी कंपनी के स्टाफ से लूट के लिए चुलबुल चौधरी ने दरियापुर कफेन स्थित अपने आवास पर प्लानिंग रची थी. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए शहर आने के लिए देवरिया के अपराधी ब्रज किशोर महतो के पास किराये के लिए पैसे नहीं थे. उसको चुलबुल चौधरी ने यूपीआइ के माध्यम से गांव के एक किराना दुकानदार के स्कैनर पर 200 रुपये भेजा था. उसका किराया देकर वह लूटपाट करने के लिए देवरिया से कफेन गांव पहुंचा था. ब्रज किशोर चौधरी ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि वह 2007 में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में लूट के दौरान हत्या के केस में सजायाफ्ता होने पर जेल गया था. जेल के अंदर ही चुलबुल चौधरी व संतोष से दोस्ती हुई थी. जेल से बाहर निकलने के बाद सभी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लगे. मिठनपुरा क्लब रोड में महिला के सिर पर पिस्टल के बट से हमला करके चेन छीनने में वे लोग शामिल थे. चेन बेचने के बाद उसको पांच हजार रुपये हिस्सा मिला था. इसके अलावा रामदयालु में भी चेन छिनतई की गयी थी. दर्जनों लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट करने के बाद सारा मोबाइल फोन दरियापुर कफेन में चुलबुल चौधरी के बथान में स्विच ऑफ करके रख देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel