मुजफ्फरपुर. महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा गोलीकांड की सुनवाई कर रहे न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी व मनियारी थाना क्षेत्र के छितरी निवासी अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी, पुरूषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन, सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु भिखनपुर निवासी तुषार वर्मा एवं वैशाली जिला सराय थाना क्षेत्र के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत तिवारी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में संज्ञान लिया है. बेला पुलिस ने सितंबर माह में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. बता दें कि 25 जून को बेला फेज एक इलाके में मसाला फैक्ट्री के पास संस्कृति वर्मा को बाइक सवार तीन शूटरों ने गोली मारी थी. इलाज के बाद वह सुरक्षित बच गयी थी. पुलिस ने इस मामले में मनियारी के छितरौली निवासी अभिनीत कुमार, पुरुषोत्तमपुर निवासी शिवशेख रंजन, सदर थाना के रामदयालु भिखनपुर निवासी तुषार कुमार और वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है