22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहन की शादी में बचे थे कुछ ही दिन, कमा कर आ रहा था भाई, रास्ते में बदमाशों ने लूटा

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक युवक से लूटपाट की है. लिफ्ट देने के बहाने बदमाश पैसे और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित की बहन की शादी अगले महीने है. मुंबई से वह कमा कर अपनी बहन की शादी के लिए घर जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर…

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाश लिफ्ट देने के बहाने एक युवक से 1 लाख रुपए सहित उसका बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से कमा कर घर वापस जा रहा था. इसी बीच लुटेरों ने उसके सारे पैसे लूट लिए. पैसे लूटे जाने के बाद पीड़ित फूट-फूट कर रो रहा है. युवक ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में की गई है.

मौसी का बेटा आ रहा लेने…

थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित मुंबई से वापस अपने घर शिवहर लौट रहा था. देर रात वह मुजफ्फरपुर पहुंचा. रात उसने स्टेशन पर ही बिताई. सुबह करीब 5.30 बजे वह इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए निकला. स्टैंड में पहुंचा तो बस छूट गई थी. इसके बाद वहां पीड़ित को एक व्यक्ति मिला, जिसने बताया कि वह भी शिवहर जा रहा है. उसकी भी बस छूट गई है. उसने पीड़ित को ऑटो लेकर साथ में ही चलने की बात कही. युवक मान गया. थोड़ी दूर आगे जाते ही आरोपी बोला कि मेरी मौसी का बेटा आ रहा है, वह हमदोनों को बाइक से वहां पहुंचा देगा. थोड़ी देर में एक ब्लू कलर की अपाचे बाइक पर लड़का आता है. आरोपी पीड़ित को अपना बैग देकर आराम से पीछे बैठने को कहता है. जैसे की बैग देकर पीड़ित बैठने की कोशिश करता है. आरोपी बैग लेकर फरार हो जाता है.

अगले महीने होनी है बहन की शादी

Whatsapp Image 2025 04 12 At 10.57.54 Am
बहन की शादी में बचे थे कुछ ही दिन, कमा कर आ रहा था भाई, रास्ते में बदमाशों ने लूटा 3

पीड़ित ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि वह अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से आ रहा था. अगले महीने बहन की शादी है. उसी के लिए पैसे भी इकट्ठा कर रखा था. लेकिन, चोरों ने बैग सहित पैसा लूट लिया. बैग में पैसों के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल आदि रखा था. अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है.

ALSO READ: Bihar Teacher: हेडमास्टर समेत 242 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार! DEO के एक्शन से मचा हड़कंप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel