पारू मझौलिया चौक पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे दोनाें फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के पारू मझौलिया चौक पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को दो कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका दूसरा साथी भाग निकला़ फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ मामले में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि मझौलिया चौक पर दो युवक आर-वन फाइव बाइक खड़ी कर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद दारोगा लालबाबू कुमार के साथ जाकर छापेमारी की, तो दो बदमाशों में से एक पकड़ा गया, जिसकी पहचान पारू मझौलिया बिचला टोला निवासी अमजद हुसैन के रूप में हुई है़ वहीं दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला, वह भी पारू मझौलिया गांव के बिचला टोला निवासी मोहम्मद एजाज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से दो कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है