प्रतिनिधि, साहेबगंज सीएन कॉलेज के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर शुक्रवार को बदमाशों ने फतेहाबाद निवासी अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार (26) को गोली मारकर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बाएं जांघ में गोली मार दी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
दिल्ली में एक निजी कंपनी में करते हैं नौकरी
पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दो दिन पहले दिल्ली से घर पहुंचा था. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के साथ पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बताया कि रामपुर चौक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर घायल गौरव कुमार का बयान संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह रामपुर चौक से 1.13 बजे सीएन कॉलेज की ओर गया है. कॉलेज के खेल मैदान में मोबाइल पर किसी से बात की है. उसके बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचा है. वहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसी दौरान 1.42 बजे उसे गोली लगी है, जबकि मारपीट के दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी. बताया कि घटना की सच्चाई छिपाने को लेकर वह पुलिस को बरगला रहा है. कहा कि फतेहाबाद से मुजफ्फरपुर जाने के लिए कोई भी व्यक्ति साहेबगंज होकर क्यों जायेगा. हो सकता है, वह तीनों युवकों को पहचानता भी हो. उन्होंने बताया कि गौरव कुमार के बयान समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है