दीपक 15 से 18 मुजफ्फरपुर. सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने घर लौटने के लिए उत्सुक अभ्यर्थियों के कारण जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. खासकर प्लेटफॉर्म 2 पर पटना व जोगबनी जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को भारी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर से ही जंक्शन पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया था. जैसे ही पटना जाने वाली गाड़ी पहुंची, ट्रेनों के कोचों में जगह पाने के लिए परीक्षार्थी एक-दूसरे को धकेलते हुए नजर आये. इससे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. भीड़ इतनी अधिक थी कि सामान्य यात्रियों को भी ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी हुई. दूसरी ओर आरपीएफ व जीआरपी की संख्या बल कम होने से काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है