27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़, सीट पर कब्जा के लिए दूसरी ट्रैक पर हो गये खड़े

जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़, सीट पर कब्जा के लिए दूसरी ट्रैक पर हो गये खड़े

गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए हुई धक्का-मुक्की

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के तहत पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद रविवार को जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक जंक्शन पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी, क्योंकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने घर तक पहुंचने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15048) में चढ़ने के लिए परीक्षार्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थी जंक्शन पहुंचने लगे थे. सीटों पर कब्जा जमाने की होड़ में काफी संख्या में परीक्षार्थी तो प्लेटफॉर्म के सामने ट्रैक के दूसरी तरफ खड़े हो गये थे. जो कि बेहद खतरनाक स्थिति थी. शाम होते-होते जब गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो उसमें सवार होने के लिए परीक्षार्थियों के बीच अफरातफरी मच गयी.

एस-4 कोच में यात्रियों का घुटने लगा दम

ट्रेन के एस-4 बोगी में भीड़ के कारण यात्रियों का सांस लेने में तकलीफ होने लगी. सार्थक पांडेय नाम के यात्री ने रेलमदद से शिकायत की. बताया भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सुरक्षा कर्मियों की कमी और भीड़ की अधिकता के कारण स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel