एमसीएच के ओपीडी व एसएनसीयू में डॉक्टर गायब
माधव-24वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल के एमसीएच में डॉक्टरों की कमी नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर एमसीएच में आते ही नहीं. बुधवार शाम पांच बजे जब सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार एमसीएच में पहुंचें तो ओपीडी से लेकर ओटी व एसएनसीयू में डॉक्टर ही मौजूद नहीं थे. मरीज इंतजार कर रहे थे. सीएस ने जब कर्मचारियों से पूछा कि डॉक्टर कहां हैं तो उन्होंने बताया कि वे घर से आये ही नहीं. कहे है कि मरीज अधिक आने पर ही आयेंगे.डॉ कमाल व डॉ अंजुम का वेतन बंद
सीएस ने ओपीडी में लगी ड्यूटी देखी और डॉक्टर के वेतन को बंद करने के साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब भी तलब किया. इधर ओटी में भी डॉक्टर के नहीं रहने पर पर उनका वेतन बंद किया. ड्यूटी रजिस्टर की जांच के दौरान सीएस को जानकारी मिली कि ओपीडी में डॉ कमाल व ओटी में डॉ अंजुम आरा की ड्यूटी लगी थी. पर दोनों ही मौजूद नहीं थी.मिल रही थी शिकायत, नहीं आते डॉक्टर
सीएस ने कहा कि एमसीएच में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर नहीं आते हैं. निरीक्षण के दौरान भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे.सभी का वेतन बंद कर दिया है. अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है