दीपक – 38 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में कार्यक्रम ‘रंगमंच’ ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता व सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच देकर यादगार शाम रच दी. कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुई. प्राचार्य प्रो एमके झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बिहार की कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करने की बात कही. कार्यक्रम में ऑस्कर सेमीफाइनलिस्ट एवं एमआइटी की पूर्व छात्रा फलक खान उपस्थित थी. उनके साथ प्रो आशीष कुमार द्वारा आयोजित टॉक शो में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और कहा, मैं हमेशा एमआइटी के छात्रों को हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहूंगी. कार्यक्रम में अवधेश और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत मैथिली गीत ने लोक-संस्कृति की मधुर छाया बिखेरी, जबकि हिमांशु व टीम के वाद्य संगीत ने श्रोताओं को संगीतमय सफर पर ले गया. वहीं शिवानी द्वारा ”पहलगाम अटैक” पर दी गयी सशक्त नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया. वहीं, टीम बीट्स क्रू जिसमें कल्याणी, प्रियरंजन और श्रेया शामिल थे. के ग्रुप डांस ने मंच पर ऊर्जा का संचार किया. इस आयोजन के संयोजक प्रो. आशीष कुमार रहे, जबकि छात्र समन्वयन की जिम्मेदारी जुनून क्लब के 2021 बैच के को-ऑर्डिनेटर्स ने सफलतापूर्वक निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है