कटरा़ प्रखंड के गंगेया चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में ग्राहकों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व राजीव कुमार सिंह ने किया. ग्राहकों द्वारा शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया गया कि शाखा प्रबंधक एक खास लोगों की मिलीभगत कर गंगेया चौक स्थित शाखा को चौक से लगभग दो किलोमीटर दूर भवानीपुर में शिफ्ट कराना चाहते है. इससे ग्राहकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. ग्राहकों ने मांग करते हुए कहा कि शाखा को अन्यत्र ले जाने पर हमलोग आंदोलन करेंगे. वहीं चौक स्थित दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा सकता है. गौरतलब है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक ने कहा कि बाढ़ के दिनों में शाखा कार्यालय परिसर में बाढ़ का पानी फैल जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धरना-प्रदर्शन में दर्जनों ग्राहकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है