26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर नामांकन : शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का कटऑफ

Cutoff for schools in rural areas

:: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया जिले के 1099 स्कूलों का संकायवार कट ऑफ

:: ग्रीमीण क्षेत्रों के 100 से अधिक स्कूलाें का कटऑफ 70 प्रतिशत या इससे अधिक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है. जिले के 1099 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला लिया जा रहा है. पहली सूची से नामांकन होने के बाद कंपार्टमेंटल व अन्य बोर्ड के छूटे हुए विद्यार्थियों को एक मौका दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने इन स्कूलों का संकायवार कटऑफ जारी किया है. इसमें शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का कटऑफ गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और सीटें कम. शहरी क्षेत्र के स्कूलों में सीटें भी नहीं भर रही हैं. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का कटऑफ अधिक है. राजकीयकृत हाईस्कूल द्वारिकानगर में साइंस का कटऑफ 93.20 है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़ी स्माइल में 92, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा में 89, उच्च माध्यमिक विद्यालय चकना में 89, शहरी क्षेत्र के राजकीयकृत नथुनी भगत सीनियर सेकेंड्री स्कूल में साइंस का कटऑफ 89 गया है. 100 से अधिक स्कूलों में साइंस का कटऑफ 80 से अधिक है. शहरी क्षेत्र में जिला स्कूल में साइंस का कटऑफ 81, बीबी काॅलेजिएट में साइंस का कटऑफ 78, चैपमैन गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल में साइंस का कटऑफ 70 रहा है. यह कटऑफ वैसे विद्यार्थियों के आवेदनों के आधार पर तैयार किया गया है. जिन्होंने 10वीं की परीक्षा दूसरे विद्यालय से उत्तीर्ण की हो. इसके बाद ये इंटर में दूसरे विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किये हों.

आवेदन से चूके विद्यार्थियों को दिया गया मौका, दूसरी सूची शीघ्र

बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया. चार से छह जुलाई तक छूटे हुए विद्यार्थियों को आवेदन का मौका दिया गया था. अब इनके लिए दूसरी सूची शीघ्र जारी की जाएगी. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि विद्यार्थियों की ओर से दिये गये 10 या अधिक विकल्प में से ही उन्हें संस्थान आवंटित किया जाएगा. इसमें उन्हें दाखिला लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel