प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के समीप एसएच-74 पर कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान लालू छपरा नीम पट्टी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण राय के 36 वर्षीय पुत्र मनोज राय के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, मनोज अपनी साइकिल से पारू निजी काम से गये थे़ वापस लौटते समय लालू छपरा गांव के समीप ही कार ने ठोकर मार दी, जिससे मनोज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि चार चक्का वाहन से ठोकर लगी है़ हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान लगभग कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही चालक को वाहन समेत पकड़ लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है