प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर देवरिया मुख्य पथ में धनुपरा बजरंग बली चौक पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित सवारी बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल की पहचान नरगी जीवनाथ गांव निवासी फूलदेव सिंह (65) ने की़ जख्मी को बड़कागांव स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जख्मी मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाजरत है. वहीं दुर्घटना के बाद भाग रही बस को डायल 112 की पुलिस टीम ने पीछा कर कब्जे में लेते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, जख्मी फुलदेव सिंह अपने घर से सामान खरीदने धनुपरा जा रहे थे. धनुपरा बजरंग बली चौक पर तीन मुहाने पर मुजफ्फरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बस साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए देवरिया की तरफ भागने लगी. उसे डायल 112 की टीम ने पीछा कर चालक को गिरफ्तार करने के साथ बस को जब्त कर लिया. थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है