22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : डांसर की मां को पेड़ से बांधकर पीटा, बचाने आयी पुलिस पर हमला

Muzaffarpur : डांसर की मां को पेड़ से बांधकर पीटा, बचाने आयी पुलिस पर हमला

प्रतिनिधि, देवरियाकोठी देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की एक युवती के परिवार की तंगी हालत को देखते हुए पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित एक डांस ग्रुप में ज्वाइन कर लेने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा़ आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की रात डांसर के घर से खीच कर उसकी मां को पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी़ रात भर पेड़ में बंधे रहने के बाद बुधवार की सुबह रस्सी खोल दिया़ घटना की जानकारी डांसर को मिलने के बाद वह दोपहर घर पहुंची़ इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण डांसर निभा कुमारी के घर पहुंच गये और पिटाई करने लगे़ उसने ग्रामीणों से बार-बार माफी मांगते हुए अब डांस ग्रुप में काम नहीं करने की कसम खाने लगी़ इसके बाद भी ग्रामीण उसे पीटते रहे़ मौका देख घटना की सूचना युवती ने डायल 112 पुलिस को दी, जिसके बाद डालय 112 की पुलिस मुखिया पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच पति मदन तिवारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस और जनप्रतिनिधियों को साथ पहुंचते ही ग्रामीण और आक्रोशित हो गये़ पुलिस को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया़ इस दौरान जमादार उपेन्द्र कुमार यादव की पिस्टल और महिला सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया़ उपद्रवियों ने डायल 112 पुलिस की गाड़ी के पीछे का शीशा भी लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से तोड़ दिया़ हमले की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दिलीप कुमार, भिखारी प्रसाद व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद भी उपद्रवियों ने सभी पुलिसकर्मियों ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा से हमला करते हुए खदेड़ दिया़ भागने के क्रम में उपद्रवियों ने मुखिया पति और सरपंच पति पर भी लाठी-डंडा से हमला कर दिया़ अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सभी उपद्रवियों की वीडियो फुटेज से पहचान कर पुलिस की पिस्टल व मोबाइल छीनने के प्रयास, मारपीट करने और सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो दर्जन ग्रामीणों को नामजद और एक सौ अज्ञात महिला-पुरुष को आरोपी बनाया गया है़ सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel