23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Rail Line: दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना को मिली रफ्तार, लोकेशन सर्वे के लिए 1.67 करोड़ रुपए स्वीकृत

New Rail Line: दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना को केंद्र सरकार ने फिर सक्रिय किया है. बजट 2025-26 में फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 1.67 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. यह रेल लाइन अब तक रेल नेटवर्क से कटे क्षेत्रों को जोड़ेगी और दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच निकटतम रूट बनेगी. पढ़ें पूरी खबर…

New Rail Line: दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना एक बार फिर उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है. लंबे समय से सिर्फ राजनीतिक बयानबाज़ी का हिस्सा बनी इस परियोजना को अब केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. वर्ष 2025-26 के आम बजट में रेलवे ने फाइनल लोकेशन सर्वे के मद में इस परियोजना के लिए 1.67 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे पहले वर्ष 2023-24 में 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, लेकिन धरातल पर काम नहीं दिखा.

दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच सबसे छोटा रूट

यह प्रस्तावित रेल लाइन दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच सबसे छोटा और व्यावहारिक मार्ग बनेगी. खास बात यह है कि यह रेल लाइन उन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जो आज तक रेलवे नेटवर्क से पूरी तरह कटे हुए हैं. इससे पहले इस परियोजना की आधारशिला तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने सिंहवाड़ा के सिमरी हाई स्कूल में रखी थी. लेकिन, वास्तविक योजना में सिंहवाड़ा को शामिल ही नहीं किया गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया. इस पर लालू प्रसाद ने मंच से सिंहवाड़ा को शामिल करने की घोषणा कर दी थी, जो कभी कार्यान्वित नहीं हो सका.

66.9 किमी लंबी है यह परियोजना

66.9 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत 2012-13 में 281 करोड़ रुपये आंकी गई थी. अब फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद रेल मंत्रालय की ओर से सकारात्मक पहल दिखाई दे रही है. यह रेल लाइन लहेरियासराय, बहादुरपुर, हनुमाननगर, कल्याणपुर होते हुए नारायणपुर अनंत में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल लाइन से जुड़ेगी.

ALSO READ: Expressway In Bihar: बिहार के इन 8 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, रैयतों की चमक जाएगी किस्मत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel