दीपक 12,13
तीन डिग्री के करीब गिरा दिन का तापमान, मिली राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में गुरुवार सुबह मौसम पूरी तरह से बदल गया. काले घने बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया, जिससे दिन की शुरुआत ही बदली हुई दिखी. सुबह 11 बजे हल्की फुहारों ने धरती को भिगोया, जिससे शहरवासियों को थोड़ी देर के लिए राहत मिली. हालांकि, दिनभर बादलों का डेरा लगा रहा और सूरज व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. दोपहर होते-होते शहर के आसपास के इलाकों में कुछ देर के लिए बारिश हुई. इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से निजात मिली. मौसम में आये इस बदलाव का असर तापमान पर भी दिखा. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इस गिरावट से निश्चित रूप से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रही थी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 11.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.17.7 किलोमीटर प्रति घंटे रही हवा
हवा की गति 17.7 किलोमीटर प्रति घंटा रही और यह पुरवा थी. तापमान में गिरावट आने से लोगों को सुकून मिला है, लेकिन झमाझम बारिश न होने से लोगों को निराशा हाथ लगी. लोग उम्मीद कर रहे थे कि काले घने बादलों के साथ तेज बारिश होगी, जो गर्मी से पूरी तरह राहत दिलाएगी और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. पर बारिश और उसके बाद बादलों व धूप की स्थिति ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शहर के लोग अब भी जोरदार मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जो शहर को पूरी तरह से तर कर सके और मौसम को और अधिक सुहाना बना सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है