22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लू से निपटने को अस्पतालों में बनेंगे विशेष वार्ड, स्कूलों का समय बदलेगा

नगर विकास एवं आवास विभाग को सभी सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों व चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है.

-आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया अलर्ट-सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ, अस्पतालों में बनेगा विशेष वार्ड

मुजफ्फरपुर.

भीषण गर्मी व लू के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट जारी किया है. अपर मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को हीटवेव एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मी के प्रकोप को कम किया जा सके. गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग को सभी सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों व चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार कर रहा है. साथ ही दवाओं व डॉक्टरों की उपलब्धता की जा रही है.

सुबह व शाम को ही काम करेंगे

शिक्षा विभाग को स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व ओआरएस पैकेट की पर्याप्त आपूर्ति की जायेगी. मनरेगा मजदूरों को भी गर्मी से बचाने के लिए उनके काम के समय में बदलाव किया गया है; वे सुबह व शाम की पाली में काम करेंगे.

चापाकलों की मरम्मत के आदेश

पेयजल संकट से निपटने के लिए खराब चापाकलों की तुरंत मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं. बिजली विभाग को जर्जर तारों को बदलने और ढीले तारों की मरम्मत करने के लिए कहा गया है, ताकि हादसों से बचा जा सके. पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जायेगी और सभी जिलों में कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जायेगा.

37 डिग्री के पार हुआ पारा, तेज धूप कर रही बेचैन

-आगे सूखा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में 39 तक जायेगा पारा

मुजफ्फरपुर. दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. हालत ये है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. बीते दिन बादल मंडरा रहे थे. पर अगले ही दिन तपिश ने फिर से बेचैनी बढ़ा दी. दोपहर में अभी से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है.

दूसरी ओर न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री से सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इससे सुबह व शाम में सिहरन हो रही है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 6.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. वरीय वैज्ञानिक डाॅ एके सत्तार ने बताया कि शुक्रवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तर बिहार में 90 फीसदी इलाके सूखे रहेंगे. दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दूसरी ओर देशभर में इस बार भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि अप्रैल से जून के तीन महीने में इस बार लू (हीट वेव) के कारण भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel