डिग्री की समस्याओं काे लेकर कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक
कम समय में डिग्री देने व छात्रों की परेशानी दूर करने के दिये सुझाववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की विभिन्न परेशानियों को दूर करने के संबंध में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने की. उन्होंने विभिन्न सेक्शन के एसओ से समस्याओं की जानकारी ली. उन्हें बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों की डिग्री तैयार है, लेकिन कॉलेज इसे ले नहीं जा रहे हैं. इससे तमाम विद्यार्थियों को विवि का चक्कर लगाना पड़ रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉलेजों से अनुरोध किया जायेगा कि वे समय से कर्मियों के माध्यम से डिग्री ले लें. साथ ही कम समय में डिग्री तैयार होकर विद्यार्थियों को मिल सके, इसके लिए योजना बनायी जायेगी. राजभवन के डिग्री पोर्टल, आइटी सेल, डिग्री सेक्शन व स्टोर समेत अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि डिग्री के पेंडिंग आवेदनों का समय से निष्पादन हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बैठक में डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ आनंद प्रकाश दूबे के साथ ही डिग्री सेक्शन के कर्मचारी, सभी सेक्शन ऑफिसर बैठक में मौजूद थे.
डिग्री के लिए लागू होगा पारदर्शी सिस्टम
विवि में डिग्री के लिए पारदर्शी सिस्टम लागू किया जायेगा. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्टेटस की जानकारी मिल सके. इसके लिए पोर्टल पर विकल्प मिलेगा. इससे विद्यार्थियों को यह सहूलियत होगी कि वे आवेदन के बाद बार-बार चक्कर लगाने की जगह मोबाइल से ही अपने आवेदन की स्थिति देख सकेंगे. जैसे ही डिग्री तैयार होगी. पोर्टल पर स्टेटस अपडेट हो जायेगा.शिकायत पेमेंट के बाद गायब हो जाती है आइडी
छात्र-छात्राएं लगातार डिग्री के लिए आवेदन के बाद पेमेंंट का विवरण गायब हो जाने की शिकायत कर रहे हैं. उनकी परेशानी यह है कि इस भुगतान की ट्रैकिंग की कोई व्यवस्था विवि स्तर पर नहीं है. आवेदन करते समय ट्रांजेक्शन आइडी दिखती है. बाद में पोर्टल पर चेक करने पर आइडी का कॉलम खाली हो जाता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए भी समन्वय स्थापित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है