27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं, अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा करें : डीएम

विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं, अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा करें : डीएम

मुजफ्फरपुर.

विकास कार्यों में तेजी लाने और सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करें और परियोजनाओं को तेजी से पूरा करेंण् इसके साथ ही, उन्होंने सर्टिफिकेट मामलों के निस्तारण में भी तेजी लाने का आदेश दिया है.डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें समय पर कार्य पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने भू अर्जन के मामलों में रैयतों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने मीनापुर-टेंगराहा पथ, अखाड़ा घाट पुल, अदलवाडी मानिकपुर साहेबगंज खंड और बागमती परियोजना फेज 5 की प्रगति की भी समीक्षा की.

सर्टिफिकेट मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.कहा कि सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सर्टिफिकेट अधिकारी अपने मामलों का शीघ्र निस्तारण करें. जिले में नीलाम पत्र पदाधिकारियों की संख्या बढ़ा दी गई है और नव नामित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए बीपार्ड (गया) भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel