मुजफ्फरपुर.
सरकारी व निजी सेक्टर में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन में देरी हो रही है. इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नियोजक की ओर से बार-बार जांच रिपोर्ट देने के लिए रिमाइंडर भी भेजा जा रहा है. इसके बाद भी विवि में ससमय इसका निपटारा नहीं हो पा रहा है. देरी होने से कंपनियों में नियुक्ति अटकी हुई है. इससे परेशान होकर विद्यार्थी विवि से संपर्क कर रहे हैं. स्नातक से लेकर विभिन्न वोकेशनल कोर्स के प्रमाणपत्रों का समय से सत्यापन नहीं हाे पा रहा है. विवि में रिपोर्ट की जानकारी लेने पहुंचे विद्यार्थियों को यह कहकर लौटा दिया गया कि सीधे छात्र को रिपोर्ट नहीं दी जा सकती. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि प्रमाणपत्राें के सत्यापन के लिए कर्मचारी नियुक्त हैं. सत्यापन का कार्य चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है