मुजफ्फरपुर. छात्र राजद नेता चंदन यादव ने बीआरएबीयू के कुलपति को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने छात्र हित को देखते हुए स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र-2024-26 में नामांकन के लिए सीट बढ़ाने की बात कही है. बताया है कि स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में जूलॉजी, वाणिज्य, भौतिकी, हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान में सीटों से कई गुणा अधिक छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. लेकिन नामांकन, पूर्व निर्धारित सीटों के अनुसार हुआ है, जिससे अधिक संख्या में स्टूडेंट्स, नामांकन से वंचित हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है