वार्ड पार्षदों की बैठक में सभापति के पति व उपसभापति पर आरोप साहेबगंज. नगर परिषद सभागार में रविवार को वार्ड पार्षदों एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई़ अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने की़ बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड पार्षदों ने सभापति के पति एवं उप सभापति पर विकास को बाधित करने का आरोप लगाया. कहा कि सभापति के पति के तानाशाही रवैया के कारण सभी वार्डों में विकास नहीं हो पा रहा है. इससे सभापति के पति एवं उप सभापति से वार्ड पार्षदों की खीचातानी होती रहती है, जिसका कुप्रभाव नगर परिषद क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा है. वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष बुंदेल पासवान ने दावा किया कि वे लोग तकनीकी रूप से योजनाओं को पारित कराकर क्रियान्वित कराने में सक्षम हैं. अगर सभापति के पति वार्ड पार्षदों के साथ तानाशाही मानसिकता छोड़कर नगर परिषद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे़ साथ ही वार्ड पार्षदों के साथ मर्यादित व्यवहार करेंगे, तो कोई भी वार्ड पार्षद उनका विरोध नहीं करेगा. बैठक में वार्ड पार्षद अनिल कश्यप, प्रभु राउत, अतुल कुमार, मो नसीरुल्लाह, प्रिंस कुमार, भिखारी मियां, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, पूर्व मुखिया कृष्ण गुप्ता, अजीमुल्लाह अंसारी, वार्ड पार्षद के पति दिलीप पासवान, दीपक पटवा, मो खलील, प्रेमजीत जायसवाल, चन्दन महतो, अवधेश कुशवाहा, श्रवण अग्रवाल, सुबोध राम, रामएकबाल सिंह, राजकुमार तिवारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है