22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली जिला के नगर थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी को डीआइजी ने किया निलंबित

DIG suspended the supervisory officer

अप्रैल माह में मात्र 26 केस में निर्गत किया था समीक्षात्मक टिप्पणी अपराध अनुसंधान विभाग से जारी निर्देश का नहीं किया अनुपालन वैशाली एसपी के अनुशंसा के आलोक में किया गया निलंबित संवाददाता, मुजफ्फरपुर वैशाली जिला के नगर थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया है. वैशाली एसपी ललित मोहन के अनुशंसा के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन द्वारा अप्रैल माह में मात्र 26 कांड में समीक्षात्मक टिप्पणी जारी की गयी थी. इसके पोस्टिंग के दौरान नगर थाना हाजीपुर में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस लापरवाही के कारण इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी़ लेकिन, अब तक डीआइजी कार्यालय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. वैशाली नगर थाना में दर्ज दो महत्वपूर्ण कांडों में इनके द्वारा अब तक पर्यवेक्षण नहीं दिया गया. इसको लेकर आवेदक डीजीपी के जनता दरबार में पहुंच गया था. इससे पुलिस मुख्यालय के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी थी. डीआइजी ने बीते 15 मई को अपने कार्यालय में वैशाली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बिहार पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग प्रभाग क्रिमिनल इंटेलिजेंस के माध्यम से दिये गये निर्देशों को अनुपालन करने का निर्देश दिया था. लेकिन, इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन ने उनको नजरअंदाज किया गया. वैशाली एसपी द्वारा माह अप्रैल में आयोजित अपराध गोष्ठी में भी लंबित कांडों के पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया था. लेकिन, उनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ था. इसके बाद वैशाली एसपी ने इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर अनुशंसा की गयी थी. इसके आलोक में डीआइजी ने कांडों के निष्पादन में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, घोर लापरवाही को लेकर निलंबित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel