: साइबर पुलिस ने मुशहरी के एक कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान
: सेक्सटॉर्शन, हनी ट्रैप, सिम क्लोन, टेलीग्राम फ्रॉड के बारे में दी जानकारी
: छात्र- छात्राओं को बताया गया जागरूकता ही साइबर फ्रॉड से बचाव
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर शुक्रवार को मुशहरी प्रखंड के एक कॉलेज के 200 से अधिक छात्र – छात्राओं को जागरूक किया गया. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार साइबर अधिवक्ता अनिकेत पियूष के नेतृत्व में पहुंची साइबर विशेषज्ञ की टीम ने छात्र -छात्राओं को साइबर फ्रॉड से कैसे बचे, इसके बारे में जानकारी दी गयी. हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड के नये ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, कॉल मर्जिंग, लॉटरी जीतने का झांसा, ऑनलाइन गेमिंग, सिम क्लोन, शोल्डर सर्फिंग, टेलीग्राम इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, एपीके फाइल एप, आइटीआर रिटर्न भरने के नाम पर कैसे साइबर अपराधी भोले- भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही साइबर फ्रॉड के जाल में फंसने से कैसे खुद को रोके इस बिंदु पर भी विशेषज्ञ ने छात्रों को जानकारी दी.
साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने अपने संबोधन में छात्र – छात्राओं को बताया कि साइबर अपराधी तीन तरीके से फ्रॉड करेंगे आपको डराकर, लालच देकर और विश्वास जीतकर. ऐसे में अगर आपके मोबाइल पर कोई पुलिस या जज बनकर कॉल करें और आपको कहे कि आपका बेटा ड्रग्स या रेप केस में फंस गया है, उसको बचाने के लिए रुपये भेजो तो आप डरकर उसको रुपये नहीं भेजेंगे. या कोई व्यक्ति आपको लॉटरी जीतने का लालच देगा तो उसके झांसे में न आकर अपने अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी उसको दे देंगे. साइबर डीएसपी ने इसके अलावा टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर जो सबसे अधिक फ्रॉड हो रहा है. इसके बारे में भी जानकारी दी है. साइबर अधिवक्ता अनिकेत पीयूष ने साइबर फ्रॉड के नए ट्रेंड कॉल मर्जिंग के बारे में जानकारी दी. इस दौरान साइबर थाने के दारोगा बबिता कुमारी भी मौके पर मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है