: कोर्ट के आदेश पर साहेबगंज सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में खुला लॉकर : राजेपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ओजोन कंपनी से बुलाया था टेक्नीशियन : साइबर फ्रॉड के घर से अब तक कुल 34 लाख 38 हजार 139 रुपये हुआ बरामद : सरगना अभिषेक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी हुई है चुनौती संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजेपुर थाना के मीनापुर गांव में साइबर फ्रॉड गिरोह के सरगना अभिषेक कुमार के घर से जब्त किए गए डिजिटल करेंसी चेस्ट को मंगलवार को खोला गया. इसके अंदर से 18 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. कोर्ट से आदेश पर साहेबगंज अंचलाधिकारी व सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में चेस्ट को ओजोन कंपनी के टेक्नीशियन ने लॉकर को खोला. राजेपुर पुलिस इस कांड में अब तक 34 लाख 38 हजार 139 रुपये बरामद किया गया है. साइबर फ्रॉड गिरोह के सरगना अभिषेक कुमार के भाई विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस अभिषेक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन, वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है. जानकारी हो कि साहेबगंज के राजेपुर थाने की पुलिस ने मीनापुर गांव में बी12 जून को चापाकल के ठेकेदार नगीना भगत के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर के अंदर साइबर फ्रॉड का एक बड़े नेटवर्क के संचालन को पकड़ा गया था. ऑनलाइन फेक ट्रेनिंग व गेमिंग को लेकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा था. एसएसपी सुशील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्कालीन ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में तीन अलग- अलग टीम का गठन किया था. एक टीम सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, दूसरी टीम साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार व तीसरी टीम में साहेबगंज थानेदार सिकंदर कुमार व राजेपुर ओपी प्रभारी शामिल थे. टीम जब छापेमारी करने के लिए नगीना भगत के घर पर पहुंची तो उनकी आंखें खुली रह गयी. साइबर फ्रॉड के घर के अंदर एक मिनी बैंक मिला. बैंक में जो भी सुविधाएं रहती है, सारा उस मकान के अंदर मौजूद था. साइबर फ्रॉड गिरोह का मास्टरमाइंड अभिषेक कुमार पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया. लेकिन, उसके सहयोगी बड़े भाई विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घर से 15 लाख 88 हजार 139 रुपये नकदी, एक लैपटॉप, एक आइपैड, एक मॉनिटर, एक पैन ड्राइव, छह मोबाइल, एक नोट गिनने की मशीन, एक वाईफाई, एक राउटर , अलग- अलग बैंकों का 13 एटीएम कार्ड , आठ पासबुक, तीन चेकबुक और रुपये से भरा हुआ लॉकर जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है