मुजफ्फरपुर. बीआए बिहार विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टाफ कॉलेज सह एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो.राजीव कुमार झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा विवि प्रशासन को सौंप दिया है. प्रो.झा ने बताया कि शैक्षिक व्यस्तताओं के कारण उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है. प्राे.झा के इस्तीफा देने के बाद एमएमटीटीसी के निदेशक का पद रिक्त हो गया है. चर्चा है कि यहां शीघ्र नये निदेशक की नियुक्ति की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है