::: मुजफ्फरपुर नगर निगम की राजस्व वसूली में उछाल, 30 करोड़ रुपये का टारगेट इस बार होगा पार
::: 07 लोगों को मिला है वाटर हार्वेस्टिंग पर छूट, ऐसे लाेगों को मिला कुल 10 प्रतिशत की छूट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती दो महीनों में राजस्व वसूली में शानदार प्रदर्शन किया है. निगम ने अप्रैल और मई माह में कुल छह करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया है, जो इस बार वित्तीय वर्ष की अच्छी शुरुआत का संकेत दे रहा है. निगम ने इस महीने यानी जून में चार से पांच करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. ताकि, दस करोड़ रुपये का टारगेट पार हो जाये. वसूली का जो ग्राफ है. नगर निगम का यह बरकरार रहा तो इस वित्तीय वर्ष में बड़ी आसानी से नगर निगम 30 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर सकेगा.30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स पर पांच फीसदी की छूट जारी
नागरिकों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से चालू वित्तीय वर्ष का टैक्स 30 जून तक 5 प्रतिशत की छूट के साथ जमा किया जा रहा है. जैसे-जैसे छूट की समय-सीमा नजदीक आ रही है. नगर निगम के काउंटरों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन माध्यम से भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ, तहसीलदार के माध्यम से भी खूब टैक्स जमा हो रहा है.वाटर हार्वेस्टिंग पर मिला दोहरा लाभ
जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा चलायी जा रही वाटर हार्वेस्टिंग योजना के तहत सात प्रॉपर्टी मालिकों को विशेष लाभ मिला है. इन लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी गयी है, जिससे उन्हें कुल 10 प्रतिशत की छूट का फायदा मिला है. पांच प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग एवं 05 प्रतशित सरकार से निर्धारित अतिरिक्त छूट मिला है.ट्रेड लाइसेंस पर कोई जुर्माना नहीं
व्यापारियों के लिए भी एक राहत भरी खबर है. 30 जून तक नया ट्रेड लाइसेंस लेने या पुराने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराने पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा. निगम ने व्यापारियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है