दीपक 32
हर पेशे से शामिल हुए लोग, अपने कार्य व सामाजिक योगदान पर की चर्चामुजफ्फरपुर से वरीय सर्जन डॉ एनके मिश्र ने सर्जरी पर कार्यों की दी जानकारी
वैशाली के फिल्म निर्देशक रंजन उमाकृष्ण को भी किया गया सम्मानितउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ( बजाना) के तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती सम्मेलन का समापन 25 मई को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ. इसमें बिहार झारखंड के प्रौद्योगिकी, कला, विज्ञान, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, स्वास्थ्य, शिक्षा व फिल्म निर्माण की दुनिया के अचीवर्स ने भाग लिया. कार्यक्रम में पार्श्वगायक कैलाश खेर, वैशाली के फिल्मकार रंजन उमाकृष्ण कुमार, मुजफ्फरपुर के वरीय चिकित्सक डॉ एनके मिश्रा, आनंद कुमार, झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, अक्षरा सिंह, आरजे अंजलि शामिल हुईं. यहां विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने अपने कार्य और सामाजिक योगदान के बारे में लोगों को बताया. लोगों ने अपने बिजनेस, सहायता संगठनों व आने वाली परियोजनाओं के बारे में बात रखी और उस पर चर्चा की.बिहार के विकास पर प्रोजेक्ट रखे
परिचर्चा में बिहार के विकास पर भी प्रतिनिधियों ने अपने प्रोजेक्ट रखे. कॉन्क्लेव में बिहार की हर संस्कृति और कला को प्रमोट किया गया. यहां कलाकारों की पेटिंग्स लगी हुई थी. रंगारंग कार्यक्रम में, झिझिया, होरी व छठ के लोकगीत पर कलाकारों ने प्रदर्शन किया. वैशाली के फिल्म निर्देशक रंजन उमाकृष्ण कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया और आगे बिहार की स्थानीय भाषा में फिल्म बनाने की इच्छा जतायी. उन्हाेंने प्रवासियों को बिहार के फिल्म में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि बिहार की स्थानीय भाषाओं में फिल्म तो बनाना आसान है लेकिन उनको बेचने के लिए सही मंच नहीं है, तो उनको एक मंच देने के लिए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. साथ ही प्रवासी भारतीयों से अनुरोध किया गया कि जितने लोग हैं, सब अपनी-अपनी कहानियां शेयर करें.रंजन को एचीवमेंट के लिए सम्मान
बजाना के अध्यक्ष बिदुपुर के संजीव सिंह ने रंजन उमाकृष्ण को एचीवमेंट के लिए सम्मानित किया. कॉनक्लेव में बिहार के सारे व्यंजन, लिट्टी चोखा, जलेबी व चंपारण मटन जैसे अन्य व्यंजन भी परोसे गये. बजाना के पूर्व अध्यक्ष व एमआइटी के अंतरराष्ट्रीय एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि सिन्हा, एलुमिनी राज सिन्हा, राजीव, रवि, मिशिगन से आए इं शशि, अरबिंद सहित कई सारे एमआइटी के प्रवासी एलुमिनी की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है