वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन से सोमवार की शाम सात बजे के करीब गाड़ी संख्या-05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस खुली. हालांकि गाड़ी खुलने के डेढ़-दो घंटे बाद भी बेडरोल नहीं मिलने पर यात्री व कोच स्टाफ के बीच विवाद हुआ. हाजीपुर पहुंचने तक जब कई यात्रियों को बेडरोल नहीं मिला तो उन्होंने रेलमदद पर शिकायत की. राजा नाम के यात्री ने बताया कि ट्रेन खुले काफी समय हो गया, लेकिन सीट पर बेडरोल नहीं दिया गया है. शिकायत के बाद अधिकारियों के कड़े निर्देश पर कोच स्टाफ की हलचल तेज हुई.लेट पहुंची पवन एक्सप्रेस, पानी खत्म होने की शिकायत
जंक्शन पर शाम के समय जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस एक घंटे लेट पहुंची. वहीं ट्रेन में पानी खत्म होने को लेकर कई कोच से यात्रियों ने शिकायत की. यात्री सचीन पांडेय ने बताया कि पानी नहीं आने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. सफर शुरू होने के समय ही स्थिति बदतर हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है