27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएलबी की एक समान फीस पर विवाद, कॉलेज ने मानने से किया इन्कार

एलएलबी की एक समान फीस पर विवाद, कॉलेज ने मानने से किया इन्कार

लॉ कॉलेजों के लिए एक समान फीस का विवि ने किया था निर्धारण

विवि ने कहा-कॉलेजों में एक समान फीस की पॉलिसी माननी होगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के सभी लॉ कॉलेजों में एक समान फीस की पॉलिसी पर विवाद शुरू हो गया है. विवि ने नये सत्र से सभी संबद्ध लॉ कॉलेजों को एक समान फीस लेने को कहा है. विवि ने इसका स्ट्रक्चर भी तय कर दिया है. इसके बाद एक संबद्ध लॉ कॉलेज की ओर से पत्र भेजकर उसको फीस निर्धारण के दायरे से बाहर रखने का अनुरोध किया है. कॉलेज ने कहा है कि गवर्निंग बाॅडी से उसका संचालन होता है. फीस व अन्य निर्णय बाॅडी की सहमति से ही लिए जाते हैं. काॅलेज ने खर्च का भी जिक्र किया है. इसी के आधार पर फीस के निर्धारण की बात कही है. इस पत्र की प्रति राजभवन को भी भेजी है.

कॉलेज को छूट देने के मूड में नहीं

विवि की ओर से अगले सत्र से एलएलबी कोर्स के लिए फीस का स्ट्रक्चर तय किया है. इसके अनुसार पहले वर्ष में 40 हजार व इसके बाद अगले दो वर्षों तक 35-35 हजार रुपये फीस ली जानी है. कॉलेज का कहना है कि गवर्निंग बॉडी की बैठक में वह फीस पर निर्णय ले सकता है. हालांकि, विवि किसी भी कॉलेज को छूट देने के मूड में नहीं है. अधिकारियों की मानें तो एकसमान फीस नये सत्र से लागू हो जायेगी. विवि का एक अंगीभूत लॉ कॉलेज है. एमएस लॉ कॉलेज को छोड़कर अन्य सभी संबद्ध लॉ कॉलेजों के लिए नया फीस स्ट्रक्चर लागू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel