लॉ कॉलेजों के लिए एक समान फीस का विवि ने किया था निर्धारण
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू के सभी लॉ कॉलेजों में एक समान फीस की पॉलिसी पर विवाद शुरू हो गया है. विवि ने नये सत्र से सभी संबद्ध लॉ कॉलेजों को एक समान फीस लेने को कहा है. विवि ने इसका स्ट्रक्चर भी तय कर दिया है. इसके बाद एक संबद्ध लॉ कॉलेज की ओर से पत्र भेजकर उसको फीस निर्धारण के दायरे से बाहर रखने का अनुरोध किया है. कॉलेज ने कहा है कि गवर्निंग बाॅडी से उसका संचालन होता है. फीस व अन्य निर्णय बाॅडी की सहमति से ही लिए जाते हैं. काॅलेज ने खर्च का भी जिक्र किया है. इसी के आधार पर फीस के निर्धारण की बात कही है. इस पत्र की प्रति राजभवन को भी भेजी है.कॉलेज को छूट देने के मूड में नहीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है