प्रतिनिधि, मोतीपुर पश्चिमी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय को मोतीपुर में स्थापित करने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को जिलाधीश श्वेता कुमारी सिंह के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने जमीन का भौतिक सत्यापन किया. मोतीपुर के रतनपुरा में करीब पांच एकड़ भूमि में इसका निर्माण होना है. इस संबंध में जिलाधीश ने अधिग्रहित भूमि के संबंध में सीओ रुचि कुमारी से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. बता दें कि मोतीपुर में पश्चिमी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. वर्ष 1998 से यह प्रक्रियाधीन है. जानकारी हो कि बरूराज के पूर्व विधायक शशि कुमार राय की पहल पर इस कार्य को स्वीकृति मिली थी. मौके पर डीसीएलआर धीरेन्द्र कुमार, एडीडीसीओ प्रेम कुमार, सीओ रुचि कुमारी, एसआइ राजन कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है