संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में छह साल पहले हुए दहेज हत्या मामले में पुलिस की जांच अब फिर से तेज हो गयी है. आरोप है कि पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद जिंदा जला दिया गया. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जमीन में दबा दिया था. अब पुलिस इस मामले में मृतक के माता-पिता का डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इससे उसकी पहचान की जा सके. इसके लिए जांच अधिकारी दारोगा राजीव कुमार कोर्ट से आदेश लेंगे और वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस दिशा में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है. इस मामले में पुलिस ने पहले ही स्केलेटल अवशेषों की फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोर्ट से आदेश लेकर इसकी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. घटना को लेकर समस्तीपुर जिला के रहिमपुर रुदौली निवासी उमेश कुमार राय ने 28 मई, 2019 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी बेटी वंदना कुमारी की शादी सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर निवासी कृष्णनंदन राय के साथ शादी किया था. उमेश राय का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पति दहेज में गाड़ी, फर्नीचर आदि की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. एक दिन फोन कर बताया कि उसे लोहे की रॉड से मारा जा रहा है और बचा लिया जाए. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया और मिट्टी में दबा दिया गया. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुच कर शरीर अबसेस को कब्जे में ले लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है