मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कड़ी नाराजगी जतायी. बुधवार शाम चार बजे सीएस ने ओपीडी का निरीक्षण किया, जिसमें ऑर्थोपेडिक, सर्जरी, इएनटी और आई ओपीडी में डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. सीएस को दोपहर ढाई बजे शिकायत मिली थी कि आई ओपीडी में ऑनलाइन पर्चा नहीं कटने की बात कहकर मरीजों को लौटा दिया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने शाम साढ़े चार बजे ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टरों की गैर मौजूदगी देखी गयी.मरीज डॉक्टरों के इंतजार में बैठे थे, लेकिन वहां केवल कुछ कर्मचारी मौजूद थे. सीएस के कार्यालय लौटते ही करीब 20-25 मरीज पहुंचे और ओपीडी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत की. कुछ मरीजों ने हंगामा भी किया. स्थिति को देखते हुए सीएस तुरंत ओपीडी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान केवल इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात मिले. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सूची मांगी और कहा कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति गंभीर मामला है, जिस पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है