वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चिकित्सकों के समय पर पीएचसी व सीएचसी में नहीं आने की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार बुधवार को पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएस ने मुशहरी, सकरा, पिलखी और मुरौल पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी में समय पर चिकित्सक मौजूद नहीं थे, मरीज पर्ची कटा इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सीएस ने पीएचसी प्रभारी से पूछा कि चिकित्सक कहां हैं, मरीज कब तक इंतजार करेंगे. जो चिकित्सक समय पर नहीं आ रहे हैं, उनका पूरा ब्योरा उपलब्ध कराएं. बिना मरीज के इलाज के चिकित्सक घर बैठे वेतन नहीं उठा सकते हैं, जो चिकित्सक नहीं आ रहे हैं, उनका वेतन रोका जाये. साथ ही उनसे जवाब-तलब करें कि वे क्यों नहीं समय पर ड्यूटी आ रहे हैं. सीएस ने कहा कि दवा से लेकर सभी सामग्री उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. भीषण गर्मी में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं और चिकित्सक के नहीं रहने पर वे वापस लौट रहे हैं. कहा कि चिकित्सक के समय पर नहीं आने पर उनका वेतन रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है