मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में डाॅ सीमा शर्मा को सिंडिकेट सदस्य नामित किया गया है. इसको लेकर राजभवन की ओर से आदेश जारी हुआ है. इसकी सूचना कुलपति को दी गयी है. उन्हें एलएस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ ओपी राय के स्थान पर नामित किया गया है. सिंडिकेट सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. डाॅ सीमा को तीन वर्ष के लिए सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया है. दूसरी ओर पिछले दिनों सीनेट की बैठक में सिंडिकेट के नये सदस्यों का चुनाव किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है