22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: डीआरआइ ने लग्जरी कार से 42 करोड़ का कोकीन किया बरामद, इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में मैठी टोल प्लाजा के नजदीक एक कार से 42 करोड़ की कोकीन जब्त की गई है. डीआरआइ की टीम ने इस मामले में एक इंटरनेशनल तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम ने मैठी टोल प्लाजा के पास लग्जरी कार से 42 करोड़ की कोकीन जब्त की है. मौके से कार में बैठा इंटरनेशनल तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान महाराष्ट्र के पुणे जिला के लोनावला थाना के टुंगराली गांव नियर मराठी शाला – 09 के फ्लैट नंबर 202 निवासी शेख शाहीन के रूप में हुई है. डीआरआइ ने कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी दार्जिलिंग के प्रधान नगर व पश्चिम बंगाल के चाकुलिया निवासी दो युवकों को भी हिरासत में लिया था. बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

गोरखपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचाना था खेप

डीआरआइ को छानबीन में यह जानकारी मिली कि यह खेप थाईलैंड से तस्करी करके भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाया गया था. वहां से लग्जरी कार में ट्रॉली बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतले परत में 4.2 किलो कोकीन को छिपाकर रखा गया. तस्कर को मुजफ्फरपुर होकर गोरखपुर के रास्ते यह कोकीन दिल्ली पहुंचाना था. डीआरआइ ने गुरुवार की देर शाम तक तस्कर शेख शाहीन को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मुजफ्फरपुर डीआरआइ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप थाईलैंड से तस्करी करके भूटान सिलीगुड़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर से गोरखपुर होकर दिल्ली जाएगी. इसी आधार पर बुधवार की शाम डीआरआइ ने मैठी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी की. इस बीच दरभंगा की ओर से लग्जरी कार आता हुआ दिखाई दिया. उस कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो वह बोला कि दिल्ली जा रहे हैं. उसके पास एक ट्रॉली बैग है इसमें कुछ कपड़े हैं. ट्रॉली बैग के साथ कार में बैठे व्यक्ति को हिरासत में लेकर माड़ीपुर स्थित डीआरआइ कार्यालय लाया गया. यहां पर जब ट्रॉली बैग की बारीकी से तलाशी ली गयी तो बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतली परत करके कोकीन को छिपाकर रखा गया था.

तस्कर के पास नेवी से सेवानिवृत होने का पहचान पत्र मिला

42 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार तस्कर शेख शाहीन के पास से नेवी से सेवानिवृत होने का पहचान पत्र मिला है. जिसकी तहकीकात डीआरआइ की टीम कर रही है. उससे जब डीआरआइ के अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह कार्यालय आने तक उसके पास कुछ भी मादक पदार्थ जैसा होने की बात से इनकार करता रहा. लेकिन, जब उसके ट्रॉली बैग से कोकीन बरामद कर लिया गया तब उसने तस्करी के बारे में जानकारी दी. उसके मोबाइल की डीआरआइ जांच कर रही है.

डीआरआइ लखनऊ जोन की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई

डीआरआइ सूत्रों की मानें तो लखनऊ डीआरआइ जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले बिहार, झारखंड, यूपी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इतनी बड़ी खेप हाल के दिनों में नहीं पकड़ी गयी थी.

जांच जारी

कोकीन की बड़ी खेप पकड़ने के बाद डीआरआइ के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय व लोकल तस्करों का सुराग तलाश रहे हैं. गिरफ्तार तस्कर शेख शाहीन से जो पूछताछ की गयी है, उसके आधार पर इंटरनेशनल, नेशनल व लोकर ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi: जमुई के इस गांव में 15 नवंबर को तीसरी बार आ रहे पीएम मोदी, जानें इस बार क्या है खास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel