मुजफ्फरपुर. किशोर न्याय परिषद (जेजे बोर्ड) में बुधवार को डान स्कीम-2025 के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरे विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के मार्गदर्शन में हुआ. इसमें प्रधान दंडाधिकारी (जेजे बोर्ड), विद्वान पैनल अधिवक्तागण व पारा विधिक स्वयंसेवकों उपस्थित थे. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने किया. उन्होंने किशोरों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरे से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. जेजे बोर्ड में रह रहे किशोर बालकों को जीवन को कहे हां, नशा को कहें ना की सीख दी. नशापान से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव से असमय काल के गाल में समाने से बचाव को जागरूक किया. नेशनल हेल्पलाइन नंबर-1933, 14446 व नालसा 15100 के बारे में बताया गया. पैनल अधिवक्ताओं ने भी किशोरों को मादक पदार्थो का सेवन नहीं करने के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है