-सप्तक्रांति के फर्स्ट एसी का मामला -आरपीएफ लखनऊ ने लिया संज्ञान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस में कोच स्टाफ के नशे में चूर रहने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नये केस में राहुल शरण ने रेलमदद व इसीआर के अधिकारियों से शिकायत की, कि शराब पीकर अटेंडेंट ने उनसे दुर्व्यवहार किया. 18 अप्रैल को आनंद विहार से चली ट्रेन सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) में बताया कि एच-1, फर्स्ट एसी का अटेंडेंट पूरी तरह से नशे में है. वह किसी की बात नहीं सुन रहा है और लोगों से दुर्व्यवहार कर रहा है. इसके बाद आरपीएफ लखनऊ डिविजन ने संज्ञान लेते हुए आरपीएफ पोस्ट, गोंडा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. गोंडा में ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने अटेंडेंट को कड़ी हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है