मुजफ्फरपुर. छाता चौक पर मंगलवार की दोपहर नशे की हालत में ई- रिक्शा चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. बाइक से गिरकर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने ई- रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया. जख्मी को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है