संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला को उसके नशेड़ी पति ने पहले कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर, जख्मी हालत में उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला खून से लथपथ होकर थाने पहुंची. थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले उसको इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा. फिर, महिला थाने आकर लिखित शिकायत दी है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि वह हाजीपुर की रहने वाली है. पंखा टोली के रहने वाले युवक से मंदिर में शादी की थी. इसके बाद कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज किया था. शादी के बाद पता चला कि उसका पति नशेड़ी है. उसको आये दिन कमरे में बंद करके मारता पीटता है. वह दूसरे के घर में काम करके एक ई- रिक्शा पति को खरीद कर दी थी. वह ई- रिक्शा दिनभर चलाता है, जो भी रुपये मिलता है उसका नशा करके पैसे उड़ा देता है. घर में राशन नहीं देता है. यही बात पूछी तो शुक्रवार की रात कमरे में बंद करके पीटा. धारदार रॉड से हमला करके जख्मी कर दिया. जब वह खून से लथपथ हो गयी तो उसको घर से बाहर करके कमरे का गेट बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है