प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र की रूपवाड़ा पंचायत के रुपौली में एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी़ वहीं सूचना पर पहुंचे महिला के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया़ इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया़ बताया गया कि महिला (मृतका) की पहचान रुपौली वार्ड-07 निवासी मनोज महतो की 29 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी थी. मनोज महतो स्मैकिया था. वह अक्सर नशे में धुत होकर आता था. पत्नी द्वारा मना करने पर मारपीट करता था़ शुक्रवार की शाम करीब चार बजे भी आरोपी ने पत्नी को जमकर पीटा. ईंट से भी मारकर जख्मी कर दिया, जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे मड़वन सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद शनिवार की सुबह चार बजे महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी पति को घर से गिरफ्तार कर लिया. महिला की मौत के बाद शव को परिजन घर लेकर आ गये. उसके बाद करजा पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं मृतका के पिता के बयान पर मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया. उसे दो लड़का व एक लड़की है. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है