मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाने के समीप शराब के नशे में धुत होकर एक युवक ने अस्पताल में हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई. थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में उसी अस्पताल में कार्यरत था. पैसे लेनदेन के विवाद को लेकर हंगामा कर था. जिसे पकड़ कर मामला शांत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है