मुजफ्फरपुर . बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी महिला छात्रावास संख्या एक में 15 छात्राओं ने सत्र समाप्त होने के बाद हास्टल खाली नहीं किया है. उनसे जुर्माना का शुल्क वसूला जायेगा. इसका निर्णय पिछले दिनों हुए छात्रावास एवं कल्याण समिति की बैठक में हुआ है. इसको लेकर डीएसडब्ल्यू की ओर से सभी छात्रावास अधीक्षक को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि पीजी सत्र 2022- 24 की समाप्ति के बाद अब भी पीजी महिला छात्रावास संख्या एक में 15 छात्राएं रहती हैं. उनसे अविलंब छात्रावास खाली कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है